भोपाल: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को देश के 22 होनहार बच्चों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश की दो बेटियां रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को भी सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करने वाली बेटियों को सीएम कमलनाथ ने बधाई दी है। कमलनाथ ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है।
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश के भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में व इंदौर की सुदीप्ति हजेला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई। निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है।
गौरतलब है कि भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया है। बता दें कि रिया ने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
प्रदेश के भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में व इंदौर की सुदीप्ति हजेला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई।
निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2020
वहीं, इंदौर की सुदीप्ति हजेला को अश्वारोहण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वे अश्वारोहण की सबसे कठिन श्रेणी में महारत रखती हैं।