इंदौर: देश के सबसे बड़े महापर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी में पूरा देश लगा हुआ है। इस अवसर पर पूरे भारत में 26 जनवरी को झंडा रोहण कर सलामी दी जाएगी। वहीं, मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूबे के मुखिया कमलनाथ इस बार इंदौर में गणतंत्र दिवस मनाएंगे। बताया जा रहा है कि 18 साल पहले इंदौर में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए ध्वजारोहण किया था। अब बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां ध्वजारोहण करेंगे। दिग्विजय सिंह के बाद उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान सीएम रहे, लेकिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में ये कभी शामिल नहीं हो सके।
Read More: फेरी वाले के फेर में फंसी महिलाएं, 7 लाख रुपए की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार सीएम कमलनाथ 25 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे। इस दौरान वे उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे, फिर रात्रि विश्राम के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कमलनाथ आचार्यश्री विद्यासागरजी से मुलाकात करेंगे।
Read More; सिद्धि विनायक मंदिर में भक्त ने चढ़ाया 14 करोड़ का सोना, लगाया जाएगा गुंबज और दरवाजों में
दस्तावेजों की होम डिलीवरी सुविधा का शुभारंभ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम कमलनाथ इंदौर जिला प्रशासन की अनूठी पहल के तहत शुरू हो रही एक नई योजना का शुभारंभ भी करेंगे। दरअसल प्रशासन ने जनता को दस्तावेजों की होम डिलीवरी सुविधा देने का फेसला लिया है। इस योजना के तहत कुछ चार्ज देकर लोगों को घर बैठे सरकारी दस्तावेज मिलेगा।
कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने दस्तावेजों की होम डिलीवरी की सुविधा वाले योजना को लेकर कहा कि लोगों को दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद अगर दस्तावेज घर बैठे लेना होगा तो उन्हें 50 रुपए भुगतान करना होगा। इसे वर्तमान में सिर्फ शहरी सीमा में उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में खसरा कॉपी, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि को शामिल किया है। ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया जा रहा है।
Read More: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मच गया हड़कंप, जब प्रेमी जोड़े ने छत से लगा दी छलांग
Follow us on your favorite platform: