भोपाल: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शाम 6.40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले खबरें थी कि उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे। लेकिन देर रात पार्टी नेताओं ने जानकारी दी कि ठाकरे 28 नवंबर को ही सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने—अपने क्षेत्र में वापस लौटना है, जिसके चलते आज ही शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिवसेना ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी न्योता भेजा गया है। वहीं, इस समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को आमंत्रित किया गया है। सीएम कमलनाथ गुरुवार दोपहर भोपाल से मुंबई के लिए रवाना होंगे।