भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया है। इसी के साथ ही सरकार में संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आज सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। बैठक में सरकार के 10 मंत्री भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें: अमित शाह के घर में हो रही बीजेपी नेताओं की बैठक, मध…
सीएम कमलनाथ के इस कदम के पीछे मंत्री मंडल के पुनर्गठन की संभावना जताई जा रही है, जिससे कि असंतुष्ट विधायकों की नाराजगी दूर की जा सके।
ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच सोनिया गांधी से देर रात मुलाका…
सीएम हाउस में बैठक के सीएम कमलनाथ ने कहा कि माफिया की मदद से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम सरकार को अस्थिर करने वाले तत्वों के मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे। उन्होने कहा कि यह मध्यप्रदेश की जनता द्वारा बनाई गई सरकार है।
ये भी पढ़ें: 17 MLA के गायब होने की खबर मिलते ही भाजपा ने बुलाई …
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि करीब 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, बाकी मंत्री कल इस्तीफा देंगे, उन्होने कहा बीजेपी ने प्रदेश में बेवजह का माहौल बनाया लेकिन यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी, उनकी साजिश को कामयाब नही होने देंगे।