सीएम ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ , कहा- सभी गरीबों को एक रू किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक दिया जाएगा | CM inaugurates the food festival Said- Wheat, rice, salt will be given to all poor at the rate of Re. One kg.

सीएम ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ , कहा- सभी गरीबों को एक रू किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक दिया जाएगा

सीएम ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ , कहा- सभी गरीबों को एक रू किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक दिया जाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: September 16, 2020 9:46 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में सीएम शिवराज ने अन्न उत्सव का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें- भारत, अमेरिका ने रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग पर बातचीत को मजबूती देने …

अन्न उत्सव पर CM शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने 2008 के बाद मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ की थी। 2013 में जब मैं तीसरी बार सीएम बना था तब हमने तय किया था कि प्रदेश में सभी गरीबों को एक रु किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक खाने दिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि ये उत्सव केवल भोपाल में नहीं बल्कि 25 हजार स्थानों पर मनाया जा रहा है । आज का दिन मेरी ज़िंदगी का भी बेहद खास दिन है
, कई हितग्राही तो ऐसे थे जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड भी था, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलता था। हमने 37 लाख नए पात्र लोगों को खोजा औऱ उन्हें पात्रता पर्ची दी है। मैंने कुछ साल पहले योजना की शुरुआत की थी, तब कुछ लोगों ने विरोध किया था।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">हमने 2008 के बाद
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ की थी। 2013 में जब मैं तीसरी बार
सीएम बना था तब हमने तय किया था कि प्रदेश में सभी गरीबों को एक रूपए किलो
की दर से गेहूं, चावल, नमक खाने दिया जाएगा: म.प्र. मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान <a
href="https://t.co/90wFJRRsLa">https://t.co/90wFJRRsLa</a></p>&mdash;
ANI_HindiNews (@AHindinews) <a
href="https://twitter.com/AHindinews/status/1306139486091436032?ref_src=twsrc%5Etfw">September
16, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- रूस के विपक्षी नेता नेवलनी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला, कहा: स…

कार्यक्रम में सीएम के साथ खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि अन्न उत्सव में 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन के लिए पर्ची
बांटी जाएगी।

 
Flowers