हरेली पर्व पर सीएम हाउस बना 'गांव', मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ी परंपरा मुताबिक पूजन-अर्चन, गेड़ी चढ़े, भौंरा भी चलाया | CM house becomes 'village' on Hareli festival Chief Minister Bhupesh Baghel worshiped according to the Chhattisgarhi tradition

हरेली पर्व पर सीएम हाउस बना ‘गांव’, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ी परंपरा मुताबिक पूजन-अर्चन, गेड़ी चढ़े, भौंरा भी चलाया

हरेली पर्व पर सीएम हाउस बना 'गांव', मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ी परंपरा मुताबिक पूजन-अर्चन, गेड़ी चढ़े, भौंरा भी चलाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 20, 2020 5:30 am IST

रायपुर। राजधानी स्थित सीएम हाउस में हरेली पर्व का उल्लास देखने को मिला । सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में कृषि उपकरणों की पूजा की, इसके बाद सीएम ने गायों को तिलक लगाकर चारा-अन्न और कलेवा खिलाया। सीएम भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी सहित फलों की भी पूजा की है। सीएम हाउस में पारंपरिक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ के चित्र का भी अनावरण किया । सीएम भूपेश बघेल गेड़ी भी चढ़े। इसके बाद उन्होंने नीम पत्तियों को चौखट पर लगाया और भौंरा भी चलाया । 

ये भी पढ़ें- रायपुर और बिरगांव की सीमाएं सील करने के निर्देश, इस तारीख से घर से बाहर निकलें तो साथ

बता दें कि सीएम हाउस में गौठान का आदर्श मॉडल बनाया गया है। हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ की परंपरा के मुताबिक तमाम इंतजाम किए गए हैं। सीएम हाउस में सांकेतिक गोबर खरीदी केंद्र बनाया  गया था। इस केंद्र पर खुद सीएम भूपेश बघेल ने गोबर खरीदा । 

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को जारी किए निर्देश, जीएसटी रजिस्टर्ड संस्थायों

हरेली पर्व पर किए गए इस आयोजन में मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहे।