जयपुर। राजस्थान में बीते दो दिनों से राजनीतिक उथलपुथल देखी जा रही है, इस बीच बीते शनिवार को एसओजी ने कांग्रेस विधायक दल की शिकायत पर खरीद-फरोख्त की शिकायत दर्ज की थी। उसके लिए अब एसओजी नेताओं के बयान दर्ज करा रही है, इसी संबंध में एक नोटिस राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी भेजा गया है। जिसमें बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने का समय व स्थान की जानकारी मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में दोहराई जाएगी मध्यप्रदेश की कहानी? कांग्रेस के 24 विधाय…
एसओजी ने 10 जुलाई को राजस्थान के CM गहलोत को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है, इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवं अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी फिर से संभाले कांग्रेस की कमान, छाया वर्मा बोलीं- उनके …
Year Ender 2024: 2024 में अमित शाह के इन फैसलों…
29 mins ago