सीएम- पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे धुंआधार प्रचार, PCC चीफ करेंगे ओंकारेश्वर के दर्शन तो CM शिवराज बैंठेगे मौन व्रत पर | CM- Former Chief Minister will do smoke campaign PCC Chief will visit Omkareshwar and CM Shivraj Banthe will observe silence

सीएम- पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे धुंआधार प्रचार, PCC चीफ करेंगे ओंकारेश्वर के दर्शन तो CM शिवराज बैंठेगे मौन व्रत पर

सीएम- पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे धुंआधार प्रचार, PCC चीफ करेंगे ओंकारेश्वर के दर्शन तो CM शिवराज बैंठेगे मौन व्रत पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 19, 2020/2:50 am IST

भोपाल।  मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार जोरो पर है। CM शिवराज सिंह चौहान आज फिर धुंआधार प्रचार करेंगे। CM शिवराज आज आगर, धार और इंदौर के सांवेर की विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, अभी तो दिग्विजय सिंह गायब हैं, आगे देखो कांग्रेस भी चुनाव से दूर हो

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा हुई है। आइटम वाले बयान के खिलाफ CM शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के पास 2 घंटे के लिए मौन व्रत पर बैठेंगे। वहीं इंदौर के रीगल चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया विरोध जताएंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के विवादित बयान के खिलाफ सीएम शिवराज कल करेंगे दो घंटे

वहीं मध्यप्रदेश के उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व CM और PCC चीफ कमलनाथ आज ओंकारेश्वर के दर्शन कर चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगेंगे, जिसके बाद कमलनाथ पुनासा और नेपानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सेक्टर-मंडलम-बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों से संवाद भी करेंगे।