अगरतला। पंजाबी और जाट समुदाय पर दिए विवादित बयान पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।
Read More News: नेपाल में साल 2015 से भी भयानक भूकंप की चेतावनी जारी, 7.8 से भी ज्यादा हो सकती है तीव्रता
मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूं। आगे लिखा कि मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं।
देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं। और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं।
Read More News: एन-95 मास्क के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी, कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम, इस मास्क का करें
इस बयान के बाद मचा बवाल
सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा था, ‘अगर हम पंजाब के लोगों की बात करें तो हम कहते हैं, वह एक पंजाबी हैं, एक सरदार हैं! सरदार किसी से नहीं डरता। वे बहुत मजबूत होते हैं लेकिन दिमाग कम होता है। कोई भी उन्हें ताकत से नहीं बल्कि प्यार और स्नेह के साथ जीत सकता है।’
अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।
मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ।— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) July 21, 2020
Read More News: पर किया पलटवार, केंद्र के 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ
आगे कहा, ‘मैं आपको हरियाणा के जाटों के बारे में बताता हूं. तो लोग जाटों के बारे में कैसे बात करते हैं… वे कहते हैं… जाट कम बुद्धिमान हैं, लेकिन शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। यदि आप एक जाट को चुनौती देते हैं, तो वह अपनी बंदूक अपने घर से बाहर ले आएगा।’
Read More News: भयानक भूकंप की चेतावनी जारी, 7.8 से भी ज्यादा हो सकती है तीव्रता
पंजाबी और जाट समुदाय को लेकर सीएम का बयान सामने आने के बाद गुस्सा भड़क गया था। वहीं बवाल मचने के बाद सीएम ने तुरंत अपने बयान पर माफी मांगी। बता दें कि उनके इस बयान को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी। वहीं अब माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ है।
Read More News: नहर किनारे गंभीर हालत में घंटों पड़ी रही महिला, एंबुलेंस कर्मियों ने हॉस्पिटल ले जाने से किया इंकार
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
5 hours ago