महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘अभिव्यक्ति‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश, 7 दिन तक होंगे कई कार्यक्रम | CM Bhupesh will join Chhattisgarh Police's 'Manifestation' program on Women's Day

महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘अभिव्यक्ति‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश, 7 दिन तक होंगे कई कार्यक्रम

महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘अभिव्यक्ति‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश, 7 दिन तक होंगे कई कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 7, 2021/1:26 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति‘ में सम्मिलित होंगे। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिला हस्तियां, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व करती है, को सम्मानित किया जाएगा।

पढ़ें- श्रीकृष्ण से प्रेरित होकर गढ़ा गया था ‘जैक स्पैरो’ ..

महिलाओं, बच्चियों को उनकी सुरक्षा, कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, शिक्षा का महत्व, कुरितियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिला दिवस 08 मार्च से ‘अभिव्यक्ति‘ कार्यक्रम प्रारम्भ कर 07 दिवस महिला सप्ताह के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है।

पढ़ें- एक लाख के इनामी नक्सली समेत 5 नक्सली गिरफ़्तार, कई …

कार्यक्रम में महिला जागरूकता विषय पर विभाग द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा मंचित लघु चलचित्रों एवं महिला सशक्तिकरण पोस्टर का अनावरण भी किया जाएगा।

पढ़ें- अपनी पुरानी कार को कबाड़ करें, नई खरीद पर करीब 5 प्…

जिला स्तर पर 07 दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में जहां महिला अपराधों की संख्या अधिक है को चिन्हित कर विभिन्न कार्यक्रम जिलों में गठित टीम के द्वारा किये जायेंगे, जिसमें स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की करीब एक लाख पचास हजार महिलाओं-बालिकाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।