खूंटाघाट में फंसे युवक के रेस्क्यू पर CM भूपेश ने भारतीय वायुसेना को किया सलाम, ट्वीट कर कही ये बात | CM Bhupesh salutes the Indian Air Force on the rescue of a young man trapped in Khuntaghat

खूंटाघाट में फंसे युवक के रेस्क्यू पर CM भूपेश ने भारतीय वायुसेना को किया सलाम, ट्वीट कर कही ये बात

खूंटाघाट में फंसे युवक के रेस्क्यू पर CM भूपेश ने भारतीय वायुसेना को किया सलाम, ट्वीट कर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: August 17, 2020 9:19 am IST

बिलासपुर। रविवार की शाम खूंटाघाट वेस्टवियर में छलांग लगाने के बाद तेज बहाव के बीच 14 घंटे से फंसे युवक को सोमवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ़्ट कर बचा लिया गया है। स्क्यू के बाद युवक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More News:  आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। युवक को रेस्क्यू कर सही सलामत बचाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए सलाम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय वायुसेना की हिम्मत और संकल्प शक्ति एकबार फिर साबित हुई। समस्त छत्तीसगढ़वासियों के तरफ से भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को दी बधाई। वायुसेना का आदर्श वाक्य लिखा- नभः स्पृशं दीप्तम।

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

जानें पूरा मामला
दरअसल, रतनपुर के खूंटाघाट वेस्टवियर में रविवार की शाम घूमने आया गिधौरी निवासी युवक जितेंद्र कश्यप उफनते पानी में कूद गया था। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक बीच में फंस गया। उसकी किस्मत तेज थी कि बहते हुए वो एक बड़े पत्थर के आड़ में आ गया और वहीं पास ही एक पेड़ की डालियां उसका सहारा बन गई। कल शाम से करीब 14 घंटे पूरी रात उसने उसी के सहारे गुजारी।

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम 

हालांकि इस बीच स्थानीय आपदा नियंत्रण, पुलिस और प्रशासन की टीम रातभर युवक के रेस्क्यू में लगी रही, लेकिन तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद प्रशासन के पहल पर सेना से मदद मांगी गयी और अलसुबह वायुसेना का हेलीकॉप्टर रायपुर से खूंटाघाट पहुंचा, जहाँ सेना के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए युवक का 14 घण्टे बाद सुरक्षित एयरलिफ़्ट कर रेस्क्यू किया। 14 घण्टे तक तेज बहाव में फंसे होने से युवक बदहवास है, उसे हेलीकॉप्टर से ही रायपुर लिफ्ट कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि, बीते 24 घण्टे से लगातार हो रहे बारिश के कारण जिले के नदी-नाले, डेम उफान पर हैं। लोग इसका रोमांच लेने पहुँच रहे हैं और अपने जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल

 
Flowers