सीएम भूपेश ने विभिन्न विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की, कैबिनेट मंत्रियों के अलावा बड़े अधिकारी रहे मौजूद | CM Bhupesh reviewed the budget preparations of various departments Besides cabinet ministers, big officials were present

सीएम भूपेश ने विभिन्न विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की, कैबिनेट मंत्रियों के अलावा बड़े अधिकारी रहे मौजूद

सीएम भूपेश ने विभिन्न विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की, कैबिनेट मंत्रियों के अलावा बड़े अधिकारी रहे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: January 16, 2021 8:22 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें- सीएम अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, दो जिलों का करेंगे दौरा, इस शहर

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वाणिज्य कर और उद्योग विभाग की बजट तैयारियों की भी समीक्षा की है, इस बैठक में मंत्री कवासी लखमा  मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- छेरीखेड़ी के पास हादसाः गैस टैंकर और डंपर में जोरदार टक्कर, मुंबई-कोलकाता हाईवे

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की थी।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज का दिल्ली दौरा, केंद्रीय मंत्रियों से की बड़े प्रोजेक्ट के लिए राशि जारी करने

इस बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण शहला निगार, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी.दयानंद, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 
Flowers