मुख्यमंत्री भूपेश ने स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपज से तैयार उत्पादों को सराहा | CM Bhupesh praised products made from forest produce by self-help groups

मुख्यमंत्री भूपेश ने स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपज से तैयार उत्पादों को सराहा

मुख्यमंत्री भूपेश ने स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपज से तैयार उत्पादों को सराहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 3, 2020 12:55 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में विभिन्न वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों द्वारा वनोपजों से तैयार विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और सराहा। जशपुर, कवर्धा, सूरजपुर वनमण्डलों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों में लाख से बनी चूड़ियां, जशपुर की चाय, शहद, च्यवनप्राश, विभिन्न वनौषधियों, जैविक चावल और जैविक उत्पादों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

Read More News:कांग्रेस सेवा दल की बुकलेट का दावा, कहा- सावरकर गोडसे के बीच था समल…

जशपुर वनमंडल की वनप्रबंधन समिति सारुडीह, मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी समिति, वन-धन स्व-सहायता समूह दानीकुंडी, सूरजपुर वनमण्डल, कवर्धा वनमण्डल की कुकदूर वन समिति द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। झिटकू-मिटकू वन हस्तशिल्प कला समिति रायपुर के स्टॉल में बेलमेटल और लौहशिल्प की कलाकृतियां रखी गयी थी। मुख्यमंत्री स्टॉलों पर उत्पादों के संबंध में समूह के सदस्यों से जानकारी भी ली।

Read More News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- जंगलों से आय बढ़ेगी तो वनवासियों का जंग…

आदिमजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित स्व-सहायता समूहों के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ‘वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा में शामिल होने अरण्य भवन पहुंचे थे।

Read More News: राजनांदगांव नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, हेमा देशमुख बनी महापौर,…