सीएम भूपेश ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका, लोगों से की वैक्सीन लगवाने और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील | CM Bhupesh got the second vaccine for Corona

सीएम भूपेश ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका, लोगों से की वैक्सीन लगवाने और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील

सीएम भूपेश ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका, लोगों से की वैक्सीन लगवाने और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 27, 2021 7:09 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों से टीकाकरण के बाद रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली। 

पढ़ें- शराब दुकान खुलने की खुशी.. ग्राहक ने थाली में शराब …

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है, वे निर्धारित समय में दूसरी डोज लगवाएं, क्योंकि टीका ही कोरोना से बचाव का एक कारगर उपाय है। टीका लगवाने के बाद भी सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें ।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके चित्…

मास्क लगाएं, समय-समय पर हाथ की सफाई करें और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें । मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग व परिश्रम से छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली है। संक्रमण की दर वर्तमान में 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है। जनता की सहूलियत के लिए लॉक डाउन में कुछ छूट दी गई है। सभी लोग सावधानी को अपनाएं जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सके।

पढ़ें- अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से क…

मुख्यमंत्री बघेल को मती दिपेश्वरी चंद्राकर ने टीका लगाया । इस अवसर पर गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर. के. सिंह, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, स्टॉफ नर्स सु कविता निराला उपस्थित थी।

 

 

 

 
Flowers