CM भूपेश ने महिलाओं को दी मुफ्त में क्रिकेट मैच देखने की सौगात, महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने की स्टेडियम तक बसों से आने-जाने फ्री सुविधा | CM Bhupesh gave women a chance to watch cricket matches for free

CM भूपेश ने महिलाओं को दी मुफ्त में क्रिकेट मैच देखने की सौगात, महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने की स्टेडियम तक बसों से आने-जाने फ्री सुविधा

CM भूपेश ने महिलाओं को दी मुफ्त में क्रिकेट मैच देखने की सौगात, महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने की स्टेडियम तक बसों से आने-जाने फ्री सुविधा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 3:02 pm IST

रायपुर, 08 मार्च 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला दिवस पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच देखने के लिए दिए निःशुल्क पास की सुविधा का लाभ उठाने महिलाओं में खासा उत्साह रहा। स्कूल, कॉलेज, नौकरीपेशा युवतियों सहित करीब 6 हजार महिलाओं ने पास प्राप्त कर अपने समूह व पारिवारिक सदस्यों के साथ इस मैच का आनंद लिया। महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा महिलाओं के लिए बसों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई, जिसमें यात्रा कर महिलाएं आसानी से क्रिकेट स्टेडियम मैच देखने पहुँची।

ये भी पढ़ें: Women’s Day 2021: सीएम भूपेश बघेल ने नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर …

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के जोन कार्यालय में महिलाओं के लिए पास वितरण की व्यवस्था की गई थी। शहर में कार्यरत स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित स्कूल-कॉलेज की महिलाओं, युवतियों में आज इस आयोजन को लेकर सुबह से उत्साह था।

ये भी पढ़ें: इसी सप्ताह हो सकता है नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान: सूत्र

रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यालय से महिलाओं ने मैच पास प्राप्त किया। समूह में स्टेडियम पहुँची महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई सौगात और नगर निगम की बस व्यवस्था की सराहना करते हुए क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया।