सीएम भूपेश ने दी किसानों को सौगात, किसान न्याय योजना की चौथी और गोधन न्याय योजना की 15वीं-16वीं किस्त का भुगतान | CM Bhupesh gave payment to farmers, fourth installment of Kisan Nyaya Yojana and 15th-16th installment of Godan Nyaya Yojana

सीएम भूपेश ने दी किसानों को सौगात, किसान न्याय योजना की चौथी और गोधन न्याय योजना की 15वीं-16वीं किस्त का भुगतान

सीएम भूपेश ने दी किसानों को सौगात, किसान न्याय योजना की चौथी और गोधन न्याय योजना की 15वीं-16वीं किस्त का भुगतान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 21, 2021 8:14 am IST

रायपुर, 21 मार्च 2021ं . लोकसभा सांसद राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि और गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किस्त के रूप में कुल 7 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया। मुख्यमंत्री बघेल ने गोधन न्याय योजना की 15वीं किस्त के रूप में 3 करोड़ 75 लाख रुपए और 16वीं किस्त के रूप में 3 करोड़ 80 लाख रुपए का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया। 

ये भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र किरंदुल के मोहित सिन्हा ने प्रदेश को किया गौरवान्वित, GATE की परीक्षा में …

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रुद्रकुमार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और सुश्री शकुन्तला साहू उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने अगवा जवान सन्नू पुनेम की हत्या कर दी, उधर खेत में काम …

वहीं  राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े।

 
Flowers