CM भूपेश ने नक्सली हिंसा में जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया, घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने दिए निर्देश | CM Bhupesh expressed deep sorrow over the martyrdom of the soldiers in the Naxalite violence, instructions to provide better treatment to the injured

CM भूपेश ने नक्सली हिंसा में जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया, घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने दिए निर्देश

CM भूपेश ने नक्सली हिंसा में जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया, घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 3, 2021 1:44 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शाहदत पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ : आज से सभी साप्ताहिक बाजार बंद, इस जिले के कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बल और भी तेजी से अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Read Mroe: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘कुछ फिल्म निर्देशकों ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की’

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 01, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

Read More: छत्तीसगढ़ : आज से सभी साप्ताहिक बाजार बंद, इस जिले के कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

जिले के तर्रेम से पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हो गए हैं। इस खबर की पुष्टि DGP डीएम अवस्थी ने की है। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। जवानों की रेस्क्यू के लिए 2 हेलीकॉप्टर और 9 एंबुलेंस मौके पर भेजे गए हैं। हेलिकॉप्टर के जरिए 7 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

बीजापुर से ताजा जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में 4 DRG और 1 कोबरा जवान शहीद हुए हैं। साथ ही सर्चिंग में निकली जवानों की टीम की एक टुकड़ी से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और जवानों की टुकड़ी की तलाश भी जारी है। यहां अभी भी रुक-रुक कर नक्सली फायरिंग कर रहे हैं।

Read Mroe: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘कुछ फिल्म निर्देशकों ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की’

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ को लेकर बैठक बुलाई है। मुठभेड़ को लेकर पुराने PHQ के SIB बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में स्पेशल DG अशोक जुनेजा, DIG नक्सल ओपी पाल, IB डायरेक्टर समेत SIB के आलाधिकारी भी मौजूद हैं। 

Read More: लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था हो जाती है ठप, गरीब बेरोजगार हो जाता है.. मुख्यमंत्री शिवराज

इधर बीजापुर के तर्रेम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि देते मौत पर दुख जताया है। कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार को जवानों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए ।