सीएम भूपेश ने की घोषणा- सिकल सेल संस्थान बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सभी जिलों में खुलेंगे जांच और परामर्श केंद्र | CM Bhupesh declares- Sickle cell institute will become the center of excellence

सीएम भूपेश ने की घोषणा- सिकल सेल संस्थान बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सभी जिलों में खुलेंगे जांच और परामर्श केंद्र

सीएम भूपेश ने की घोषणा- सिकल सेल संस्थान बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सभी जिलों में खुलेंगे जांच और परामर्श केंद्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 19, 2019 12:27 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सिकल सेल संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। ब्लड ट्रांसफ्यूजन, स्टेम सेल थेरेपी और हिमोग्लोबिनोपैथी जैसी सुविधाएं वहां उपलब्ध होंगी। न्यू सक्रिटहाउस में आयोजित विश्व सिकल सेल दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के सभी जिलों में नवीन सिकल सेल जांच और परामर्श केंद्र शुरू करने की घोषणा की। जिला अस्पतालों से संबद्ध इन केंद्र में सिकल सेल पीड़ितों को जांच एवं परामर्श की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में विधायकगण धनेंद्र साहू, कुलदीप जुनेजा और गुलाब सिंह कमरो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि सिकल सेल एक चुनौती के रूप में छत्तीसगढ़ में भी मौजूद है। इनके अधिकांश वाहकों को स्वयं पता नहीं होता कि वे आनुवांशिक रूप से इस रोग से प्रभावित हैं। जागरूकता और जानकारी के अभाव में सिकल सेल से पीड़ित लोग तकलीफदेह जिंदगी जीते हैं। बचपन में ही बीमारी की पहचान होने से उचित प्रबंधन, खान-पान, सही जीवन शैली और उपचार से वे सामान्य और आरामदायक जिंदगी जी सकते हैं।

एक देश एक चुनाव, सर्वदलीय बैठक से कांग्रेस समेत इन विपक्षी दलों ने किया किनारा, विचार को बीजद का समर्थन

उन्होंने कहा कि सिकल सेल पीड़ितों और इसके वाहकों का पता लगाने के लिए सभी लोगों के खून की जांच की जानी चाहिए। लगातार अनुसंधानों के बाद भी इस बीमारी का इलाज नहीं खोजा जा सका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे संस्थान स्थापित किए जाने चाहिए जो इस पर शोध करें और इसका उपचार ढूंढे। सरकार इसके लिए सभी संसाधन मुहैया कराएगी। सिकल सेल का पता लगाने स्कूलों में अनिवार्य रूप से बच्चों के खून की जांच की जानी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम में कहा कि भावी पीढ़ी को सिकल सेल से बचाने के लिए जानकारी और जागरूकता जरूरी है। विवाह के पूर्व वर-वधू को अपने रक्त की जांच जरूर करवाना चाहिए। सिकल सेल वाहक लड़के-लड़कियों की शादी आपस में नहीं होनी चाहिए। यह एक आनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित माता-पिता से ही यह अगली पीढ़ी तक पहुंचती है। छत्तीसगढ़ में सिकल सेल को रोकने सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सरकार इसके लिए उच्च स्तरीय संस्थान स्थापित करने की पहल कर रही है। 

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हुए शिखर धवन, 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया। डॉ. एटीके दाबके, जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था गनियारी, बिलासपुर, सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर और विश्व स्वास्थ्य संगठन की रायपुर इकाई को इसके लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने सिकल सेल से पीड़ित होने के बावजूद उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। लंबे समय से सिकल सेल से पीड़ित होने के बाद भी सामान्य जीवन जी रहे लोगों का भी इस मौके पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने सिकल सेल संस्थान द्वारा तैयार किए गए पोस्टर, ब्रोशर और पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश ‘मुखिया की पाती’ का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एसएल आदिले, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके चन्द्राकर, पूर्व कुलपति डॉ. एटीके दाबके, सिकल सेल संस्थान के महानिदेशक डॉ. अरविंद नेरल तथा रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन सहित अनेक डॉक्टर और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

 
Flowers