नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर आज नारायणपुर पहुंचे, प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए जिलेवासियों को 85.91 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमे 77.80 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन एवं 8.11 करोड़ की लागत से 14 कार्यों का लोकर्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्वप्रथम आदर्श गौठान केरलापाल का निरीक्षण किया फिर केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर का अवलोकन कर सभास्थल पहुंचे। नारायणपुर शहर में शादियों के लिए सर्वसुविधा युक्त मंगल भवन और नारायणपुर से अंतागढ़ 50 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की।
ये भी पढ़ेंःBJP का हमला! केंद्र से हर चीज मुफ़्त में चाहती हैं राज्य सरकार, बारदाना के लिए पैसे नहीं तो नगरनार…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोड़ीतराई का भी निरीक्षण किया। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की भांति सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल का उन्नयन इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया है। इस स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिनमें 263 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है तथा 34 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की गई है। यहां फर्नीचर, आधुनिक प्रयोगशाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा बच्चां को दी जा रही है। साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को शिक्षा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के किसानों को रोका गया हरियाणा बॉर्डर पर, किसान आंदोलन में…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां कहा कि नारायणपुर जिले में विकास के कार्यो के लिए कोई कमी नहीं की जाएगी साथ ही कहा कि कोदो कुटकी चावल की खेती करने वाले किसानों को भी राजीव गांधी योजना के तहत लाभ मिलेगा। अबूझमाड़ जहा सर्वे नहीं हुआ है वहाँ भी सेटेलाइट से सर्वे कराकर जो काबिज ग्रामीण है उन्हें वन अधिकार पट्टा का फायदा दिलाने की कोशिश रहेगी। अबूझमाड़ में शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने का काम इंदिरा गांधी के समय से चालू है जिसे प्रदेश सरकार आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ेंः सीएम बघेल ने केरलापाल में गौठान का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने चा…
स्वास्थ, शिक्षा और रोजगार विकास मुख्य केंद्र बिंदु होंगे बस्तर में मलेरिया मुक्त बस्तर की योजना कारगर साबित हुई और मृत्यु दर में कमी आई है और आने वाले समय मे इस योजना को और बड़ा कर मलेरिया जड़ से खत्म किया जाएगा। नगरनार एनएमडीसी प्लांट केंद्र सरकार राज्य सरकार को चलाने दे, बस्तर की आस्था से जुड़ी देव गुड़ी बस्तर की पहचान है, इसलिए जिले के सभी 104 पंचायत में देव गुड़ी निर्माण की घोषणा की गई। 100 घोटुल के निर्माण की घोषणा के साथ सभी घोटुल के लिए 10 लाख की घोषणा भी की।
ये भी पढ़ेंः एक महीने सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे निगमकर्मी, “शहरी सर…
जिसके बाद पुलिस थाना नारायणपुर के समीप पुलिस पेट्रोल पंप का लोकार्पण, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के कार्यक्रम तथा विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियां से रात्रि में भेंट एवं चर्चा करेंगे। साथ ही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित नारायणपुर में ही रात्रि विश्राम कर कल फूलझाड़ू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन एवं मलखम्ब प्रदर्शन एवं मलखम्ब खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त करेंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TqvJOwNHSEc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
20 hours ago