कोरोना वैक्सीन की दर को लेकर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, “देश में वन नेशन-वन टैक्स.. तो वन नेशन-वन रेट क्यों नहीं” ? | CM Bhupesh Baghel's tweet regarding the rate of corona vaccine, "One Nation-One Tax in the country .. So why not One Nation-One Rate"?

कोरोना वैक्सीन की दर को लेकर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, “देश में वन नेशन-वन टैक्स.. तो वन नेशन-वन रेट क्यों नहीं” ?

कोरोना वैक्सीन की दर को लेकर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, “देश में वन नेशन-वन टैक्स.. तो वन नेशन-वन रेट क्यों नहीं” ?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 22, 2021/2:35 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन की दर को लेकर ट्वीट किया है, सीएम ने कहा “देश में वन नेशन-वन टैक्स” तो वन नेशन वन रेट क्यों नहीं है। केन्द्र-राज्य सरकार को रेट अलग-अलग, फिर भी यह सवाल है कि हमें कब कितनी वैक्सीन मिलेगी?

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>&#39;वन नेशन वन टैक्स&#39; है तो &#39;वन नेशन वन रेट&#39; क्यों नहीं है?<br><br>भारत सरकार को अलग रेट पर वैक्सीन मिलेगी और राज्य सरकार के लिए अलग रेट?<br><br>फिर यह भी सवाल है कि हमें कब कितनी वैक्सीन मिलेगी?</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1385221773747056645?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

read more: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ’एक देश-एक दाम’का किया समर्थन, कहा- अ…

इसके पहले भी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क व्यवस्था करते हुए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने मांग किया है कि वैक्सीन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाये।

Read More: राज्य की सीमाएं होंगी सील, कोरोना टेस्ट के बाद ही मिलेगा प्रवेश.. सीएम बघेल ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन किये जाने के निर्णय के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार से प्राप्त होने वाली वैक्सीन के अतिरिक्त शेष 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की जायेगी। बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करना आवश्यक है। 1 मई 2021 आने में 9 दिनों से भी कम समय शेष है। अतः भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन की संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा राज्य को माहवार उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की अनुमानित संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार को उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की दरों के संबंध में भारत सरकार से त्वरित जानकारी अपेक्षित है।

Read More: राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश, BSP के CSR मद से सहयोग नहीं मिलने पर सीएम ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में अनुरोध किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाये। चूंकि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गयी है , अतः भारत बायोटेक द्वारा “सीरम” की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाये। चूंकि केन्द्र एवं राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से करों के माध्यम से आय अर्जित करती है अतः वैक्सीन की दरें समान होना न्यायोचित होगा।

Read More: कोरोना जांच के लिए लगी लंबी कतारें, उमड़ती भीड़ से अस्पताल बन रहे संक्रमण के हॉट स्पॉट, प्रबंधन ने कहा बगैर लक्षण न आएं जांच कराने

Read More: विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाईन नहीं होंगी, केवल ऑनलाईन मोड से होगा परीक्षाओं का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग का आदेश जारी