सीएम भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द, खराब मौसम बनी वजह | CM Bhupesh Baghel's tour of Narayanpur and Dantewada canceled, due to bad weather

सीएम भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द, खराब मौसम बनी वजह

सीएम भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द, खराब मौसम बनी वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: February 8, 2020 7:11 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बस्तर संभाग के नारायणपुर और दंतेव़ाड़ा जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है, ख़राब मौसम के कारण यह दौरा रद्द हुआ है।

ये भी पढ़ें:आदिवासियों को हिंदू बताने का मामला, सीएम कमलनाथ बोले- RSS का एक और विभाजनकारी मंसूबा सामने आया है..

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल को आज 8 फरवरी को नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड स्थित ग्राम बासिंग और जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के दौरे पर जाना था, जहां ‘अबूझमाड़ मैराथन 2020’ के समापन समारोह में शामिल होना था। साथ ही मुख्यमंत्री को दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां ‘पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल’ का शुभारम्भ करना था।

ये भी पढ़ें: क‍िन्नर ने कुत‍िया को बच्चे की तरह पाला, प‍ि‍ल्ला ह…

 
Flowers