सीएम भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र, राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे काम को पूरा शीघ्र पूरा करने किया अनुरोध | CM Bhupesh Baghel wrote a letter to the Union Road Transport Minister

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र, राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे काम को पूरा शीघ्र पूरा करने किया अनुरोध

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र, राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे काम को पूरा शीघ्र पूरा करने किया अनुरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 11:32 am IST

रायपुर। प्रदेश से गुजरने वाली कई राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब हालत और अधूरे​ निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गो को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। टाटीबंध चौक रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, अम्बिकापुर समेत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का काम अधूरा है।

यह भी पढ़ें — परीक्षा में 9वीं के बच्चों से पूछा गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की थी? 12वीें के बच्चों से भी पूछा ऐसा ही अटपटा सवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार को समय समय पर ऐसे ही पत्र लिखते रहते हैं। प्रदेश के हित में और प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके इसके लिए वे विभिन्न मांगो को केंद्र सरकार के समक्ष रखते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का उल्लेख अपने पत्र में किया है।

यह भी पढ़ें — सरकारी कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट, मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा, सरकार ने जारी किए आदेश

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें — हनीट्रैप : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पांचों आरोपियों की पेशी, पुलिस ने कोर्ट से मांगी वॉइस सैंपल और हैंडराइटिंग लेने की अनुमति

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/noDpBMVAm6k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers