सीएम भूपेश बघेल ने नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को पत्र लिखकर दी बधाई, छत्तीसगढ़ आने का भी दिया न्योता | CM Bhupesh Baghel wishes to nobel prize winner abhijit banerjee and invite chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल ने नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को पत्र लिखकर दी बधाई, छत्तीसगढ़ आने का भी दिया न्योता

सीएम भूपेश बघेल ने नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को पत्र लिखकर दी बधाई, छत्तीसगढ़ आने का भी दिया न्योता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 17, 2019 11:33 am IST

रायपुर: अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को पत्र लिखकर बधाई दी। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है। भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपने देश का गौरव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।

Read More: 19 को राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, 15 सौ खिलाड़ी करेंगे जोर आजमाइश

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। दुनिया भर में हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है, जो हमें ऐसी महानता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिसे दुनिया भर में उच्चतम स्तर पर मान्यता प्राप्त हो। नंगे पांव रहने वाले बच्चों, काली खांसी और स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों के बीच संबंध जैसे मुद्दों पर संदर्भ-आधारित समाधानों पर आपका शोध कई लोगों को व्यावहारिक और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगा और उन्हें अंतर्निहित जटिल व्यवहार संबंधी मुद्दों से निपटने में मदद करेगा।

Read More: कुत्ते के पिल्ले को लेकर युवक ने दो युवतियों को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सशक्तिकरण लाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूनतम आय योजना (एनवाईएवाई) का विचार गरीबी और असमानता को दूर करने के हमारे प्रयासों का एक मार्गदर्शक सिद्धांत रहा है। राज्य ने गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास की अपनी यात्रा नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से शुरू की है। राज्य सरकार ने संदर्भ आधारित रोजगार गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कई पहल शुरू की हैं। मुझे यकीन है कि राज्य के विजन और भविष्य के रोडमैप पर आपका मार्गदर्शन हमारे तरीकों और मान्यताओं की पुष्टि करेगा, जिससे हम राज्य के हर एक व्यक्ति के विकास और सशक्तिकरण के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।

Read More: आतंकियों के निशाने पर कश्मीर से बाहर के लोग, पंजाब के सेब व्यापारियों को गोली मारी, 1 की मौत

मैं आपकी सुविधा के अनुसार राज्य के लोगों की ओर से छत्तीसगढ़ आने के लिए सौहार्दपूर्ण निमंत्रण देता हूं। राज्य की वर्तमान नीतियों और गरीबी उन्मूलन में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदमों के साथ आपके साथ एक सुखद बातचीत एक उत्थान और स्थायी अनुभव होगा।

Read More: शेर के बाड़े में कूदा सिरफिरा युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो.. देखिए

 
Flowers