सीएम भूपेश बघेल ने देवती कर्मा को दी जीत की बधाई, कहा- जीत है महेंद्र कर्मा के सपनों की | CM Bhupesh Baghel wishes to Devti karma for Big Victory in Dantewada by election

सीएम भूपेश बघेल ने देवती कर्मा को दी जीत की बधाई, कहा- जीत है महेंद्र कर्मा के सपनों की

सीएम भूपेश बघेल ने देवती कर्मा को दी जीत की बधाई, कहा- जीत है महेंद्र कर्मा के सपनों की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 27, 2019 11:34 am IST

दंतेवाड़ा: उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है। उप चुनाव में जीत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में जश्न का महौल बना हुआ है। इस बड़ी जीत पर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने देवती कर्मा को जीत की बधाई दी है। साथ ही यह भी कहा है कि ‘यह जीत स्व. श्री महेंद्र कर्मा जी के सपनों की भी जीत है। श्रीमती देवती कर्मा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं!’

Read More: यश चोपड़ा भी थे मुमताज के दीवाने, शादी के लिए भी दोनो थे राजी, लेकिन शादी की राह में आई ये बाधा

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कामों पर अपने दृढ़ विश्वास की मोहर लगाई है। यह जीत स्व. श्री महेंद्र कर्मा जी के सपनों की भी जीत है। श्रीमती देवती कर्मा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं!’

Read More: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- RSS नेताओं का अविवाहित होना ही हनीट्रैप का बड़ा कारण

Read More: PF की हिस्सेदारी में कटौती करना चाहती है सरकार! ट्रेड यूनियंस ने कहा- प्राइवेट सेक्टर्स को होगा मुनाफा

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11,331 मतों से हरा दिया है। देवती कर्मा ने जीत का श्रेय जनता को दिया है। देवती ने कहा है कि सोची समझी रणनीति को ही ऐतिहासिक जीत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की दिक्कतों का समझा, वहां की परेशानियों को जाना। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और हम पर भरोसा जताया।

Read More: महिला IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, कहा- ऑफिस में रोज होता है दुर्व्यवहार, पुरूष मेरी…