अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई | CM Bhupesh Baghel Wish to anusuiya uikey for Appointed as governor of Chhattisgarh

अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: July 16, 2019 2:44 pm IST

रायपुर: अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि सम्मानीया अनुसूइया उइकेजी अब छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल के रूप में राजभवन की शोभा बढ़ाएंगी। मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि आपका प्रतिपालकत्व छत्तीसगढ़ शासन को नयी ऊर्जा और विश्वास देगा।

Read More: 959 छात्रों ने हर सवाल में की एक जैसी गलती, ऐसे सामने आई चतुराई से की गई सामूहिक नकल

गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल बलराम दास टंडन के निधन के बाद से मध्यप्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वहीं, मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।

Read More: DGP डीएम अवस्थी को SIB और नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार

10 अप्रैल 1957 को जन्मी अनुसूइया राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष भी रही हैं। अर्थशास्त्र की व्याख्याता रही अनुसूईया शासकीय कांलेज तामिया छिंदवाड़ा में पदस्थ रही। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति में चली आयी। 1988 में वो मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री भी रह चुकी है। 1985 से 1990 तक वो दमुआ से विधायक रही हैं।

Read More: IPS विनय कुमार सिंह बनाए गए नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक, इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार

 
Flowers