पंधी में आज पंच-सरपंच और किसान सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल, देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात | CM Bhupesh Baghel will Visit Masturi today

पंधी में आज पंच-सरपंच और किसान सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल, देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

पंधी में आज पंच-सरपंच और किसान सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल, देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: December 17, 2019 1:25 am IST

रायपुर: सूबे के मुखिया लगातार प्रदेश के कई हिस्सों का दौरा कर जनता को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार 17 दिसम्बर को भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंधी के प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान भूपेश बघेल पंच-सरपंच एवं कृषक उन्मुखीकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान भूपेश बघेल इलाके की जनता को 18 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Read More: ‘तानसेन समारोह-2019’ की पूर्व संध्या पर ‘गमक’ का आयोजन, गजल गायक तलक अजीज ने बांधा समां

मुख्यमंत्री द्वारा 13 कार्य जिनकी लागत 13 करोड़ 90 लाख से अधिक है, उनका लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही 4 करोड़ से अधिक लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा मस्तूरी में बिलासपुर-बलौदा रोड पर ग्राम कुली से अदरानी व्हाया कुकदा, अमानार, निरतू मार्ग लागत 6 करोड़ 48 लाख, जांजी नवागांव रोड से बिलासपुर बलौदा मार्ग लागत 5 करोड़ 38 लाख और शासकीय माध्यमिक शाला ओखर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 31 लाख, मरवाही में पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया में गौशाला शेड लागत 11 लाख, शासकीय हाईस्कूल हर्राटोला में अहाता निर्माण लागत 23 लाख, शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली में अहाता निर्माण लागत 20 लाख, सौ सीटर कन्या छात्रावास सेमरा में अहाता निर्माण लागत 12 लाख का लोकार्पण किया जायेगा।

Read More: बीजेपी विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने रणनीति तैयार, प्रहलाद लोधी जश्न के साथ करेंगे 

इसी तरह तखतपुर में पाईपलाईन मोहनभाठा लागत 13 लाख सहित कोटा में ग्राम लिटिया, बेड़ापार, छेरकाबांधा, डांड़बछाली और बिटकुली में नलजल योजना लोकार्पित की जाएगी।

Read More: क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने की छत्तीसगढ़ की स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा, गौठान को बताया आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग

मुख्यमंत्री द्वारा बिल्हा, कोटा, पेण्ड्रा, गौरेला और तखतपुर विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम गौरव पथ योजना के तहत सीसी सड़क सह नाली निर्माण के 7 कार्यों प्रत्येक की लागत 35 लाख का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी तरह मस्तूरी में रूर्बन मिशन के तहत भदौरा से खैरा सड़क निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख से अधिक और भदौरा में मल्टी यूटीलिटी सेंटर शेड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य लागत 42 लाख का भूमिपूजन किया जायेगा।

Read More: प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, दुल्हन की तरह सजाया गया राजीव भवन