रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 फरवरी को दुर्ग, कांकेर और गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई-3 दुर्ग से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.30 बजे पाटन पहुंचेंगे और वहां देवांगन सामाजिक भवन में आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव में शामिल होंगे।
Read More: जैसे ही जज ने सुनाई सजा, कोर्ट परिसर से फरार हुआ दोषी, तलाश में जुटी पुलिस
बघेल 2.15 बजे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में लयांग लयोर करसाना पंडुम (खेल युवा महोत्सव) के समापन समारोह में शामिल होंगे। बघेल शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां रात 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेले का उद्घाटन करने के बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
Read More: केला तना से बनाई ढोल का वीडियो वायरल, बच्चों की मासूमियत ने मन मोहा
Follow us on your favorite platform: