रायपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार को धरसींवा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मनवा कुर्मी समाज के अधिवेशन ‘राज अधिवेशन समारोह‘ में शामिल होंगे। अपने प्रवास के दौरान वे मुक्तेश्वर धाम चरौदा का भी दौरा करेंगे। मनवा कुर्मी समाज अधिवेशन में भूपेश बघेल एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1.00 बजे कार द्वारा रवाना होकर मुक्तेश्वर धाम चरौदा पहुंचेंगे और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ‘राज अधिवेशन समारोह‘ में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.00 बजे रायपुर लौट आएंगे।
Read More: बेलगाम कार ने मासूम को रौंदा, मौके पर हुई बच्चे की मौत
Follow us on your favorite platform: