कृषि कानून को सीएम भूपेश बघेल 24 सितंबर को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री चौबे ने कहा- किसानों को नहीं मिलेगा संरक्षण | CM Bhupesh Baghel will press conference on agriculture law on 24 September

कृषि कानून को सीएम भूपेश बघेल 24 सितंबर को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री चौबे ने कहा- किसानों को नहीं मिलेगा संरक्षण

कृषि कानून को सीएम भूपेश बघेल 24 सितंबर को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री चौबे ने कहा- किसानों को नहीं मिलेगा संरक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 22, 2020/11:11 am IST

रायपुर: मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि विधेयक कानून को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। कई राज्यों में किसानों के सड़कों पर उतकर आंदोलन भी किया है। वहीं दूसरी ओर इस कानून को लेकर देश के सियासी गलियारों में भी गहमागहमी मची हुई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि विधेयक कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: गांगाजल का इस्तेमाल करने वालों में 90 प्रतिशत तक कम हो जाता है कोरोना का असर, अमेरिकी जर्नल ने भी माना

मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को कहा है कि कृषि विधेयक कानून का पूरे हिंदुस्तान में विरोध हो रहा है। हालत ऐसी है कि सरकार अपने सहयोगी दल को ही नहीं समझा पाई। इस कानून से किसानों को किसी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलेगा।

Read More: SDM पर कालिख पोतने का मामला, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हड़ताल खत्म, सुरक्षा और ज्ञापन के प्रोटोकाल को लेकर बनी सहमति

इस दौरान कृषि मंत्री ने रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र द्वारा रबी फसलों के स मर्थन मूल्य में वृद्धि उंट के मुंह में जीरा के समान है। बढ़ाई गई एमएसपी लागत के मुकाबले काफी कम है।

Read More: उपचुनाव के लिए दावेदारी कर रहे नेता अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी इस कानून को लेकर चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। कानून को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 24 सितम्बर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

Read More: कोरिया जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, शासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाने और कार्रवाई का विरोध