सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे अबूझमाड़ मैराथन समापन कार्यक्रम में, 255 करोड़ रु के निर्माण कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण | CM Bhupesh Baghel will join the Abuzhmad Marathon Closing Program Will also inaugurate construction works worth Rs 255 crores

सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे अबूझमाड़ मैराथन समापन कार्यक्रम में, 255 करोड़ रु के निर्माण कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे अबूझमाड़ मैराथन समापन कार्यक्रम में, 255 करोड़ रु के निर्माण कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: February 5, 2020 2:01 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 फरवरी को नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में अबूझमाड़ हॉफ पीस मैराथन के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और विजयी धावकों को पुरस्कृत करेंगे। प्रथम विजयी धावक को एक लाख 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 61 हजार और तृतीय पुरस्कार 31 हजार है। मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के लगभग 11 हजार धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन कराया है।

ये भी पढ़ें- ‘थप्पड़बाज कलेक्टर’ पर होगी उचित कार्रवाई, भाजपा का पलटवार- कलेक्टर…

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अबूझमाड़ हॉफ पीस मैराथन 21 किलोमीटर की दूरी जिला मुख्यालय नारायणपुर से प्रारंभ होकर ग्राम बासिंग तक की दौड़ होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन के मौके पर लगभग 255 करोड़ रु के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 157 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 98 करोड़ रु के कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है।

ये भी पढ़ें-  SDM कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर की तोड़फोड़, कर्…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण करेंगे।