'सुपोषण अभियान' की वर्षगांठ पर सीएम भूपेश बघेल करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यूनिफॉर्म वितरण का शुभारंभ | CM Bhupesh Baghel will inaugurate uniform distribution to Anganwadi workers on the anniversary of 'Suposhan Abhiyan'

‘सुपोषण अभियान’ की वर्षगांठ पर सीएम भूपेश बघेल करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यूनिफॉर्म वितरण का शुभारंभ

'सुपोषण अभियान' की वर्षगांठ पर सीएम भूपेश बघेल करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यूनिफॉर्म वितरण का शुभारंभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: October 4, 2020 2:20 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में कुपोषण मुक्ति के लिए संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रथम वर्षगांठ पर 05 अक्टूबर को इस अभियान की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाने वाली राज्य की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) वितरण का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5.30 बजे से होगा।

Read More: पहले करती है शादी, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर युवकों से ऐंठती है पैसे, जानिए लूटेरी दुल्हन के कारनामे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संबंधित कॉफी टेबल बुक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग पत्रिका का विमोचन करने के साथ ही इस अभियान पर तैयार डॉक्यूमेंट्री एवं कुपोषण की रोकथाम हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए सामाजिक संदेश देने हेतु बनाई गई फिल्म का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुपोषण अभियान से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या तथा सचिव प्रसन्ना आर. द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत बीते एक वर्ष में हासिल उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

Read More: #IBC24AgainstDrugs मुहिम का बड़ा असर: प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने के आरोप में मेडिकल संचालक गिरफ्तार