रायपुर: आदिवासी कला, संस्कृति और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय जशपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज से यानी 11 दिसंबर से हुई थी। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल आज शामिल होंगे।
Read More: एसडीएम का धान कोचिये के यहां छापा, 1044 कट्टा अवैध धान जब्त
तय कार्यक्रम के अनुसार भूपेश बघेल आज दोपहर 11 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे जशपुर जिले के ग्राम सलियाटोली (कुनकुरी) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां मिनी स्टेडियम में आयोजित जशपुर महोत्सव-2019 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.45 बजे रायपुर लौट आएंगे।
जशपुर महोत्सव 2019 में बेरोजगार युवक युवतियों को बेहतर रोजगार और आदिवासियों गीत, संगीत, लोककला, जशपुरिया व्यंजन को राष्ट्रीय मंच मिलेगा। कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि इस महोत्सव में यहां पहली बार पैरागलाइडिंग, पैरा सीलिंग, हॉट बैलून जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रदर्शन हो रहा है।
Read More: शराब कारोबारी के घर समेत 9 स्थानों पर ईडी का छापा, 100 करोड़ के फर्जीवाड़ा की जांच जारी
Follow us on your favorite platform: