14-15 दिसंबर को सरगुजा, सूरजपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल | CM Bhupesh Baghel will be on a tour of Surguja, Surajpur and Balodabazar-Bhatapara districts on December 14-15

14-15 दिसंबर को सरगुजा, सूरजपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

14-15 दिसंबर को सरगुजा, सूरजपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: December 12, 2020 5:21 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 और 15 दिसम्बर को सरगुजा, सूरजपुर तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 14 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.15 बजे मेंड्राकला पहुंचेंगे और धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करेंगे। वे इसके पश्चात् ग्राम केशवपुर में गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से ब्रम्हपारा में उत्कृष्ट अंग्रेजी मिडियम स्कूल और 12.30 बजे गोधन एम्पोरियम का उद्घाटन तथा निरीक्षण करेंगे।

Read More: भाजपा करवा सकती है ममता बनर्जी की हत्या! TMC नेता ने सुब्रत मुखर्जी ने कही ये बात…

मुख्यमंत्री बघेल अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में दोपहर 12.45 बजे आयोजित सभा में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे पीजी कालेज ग्राउंड अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित सभा में भाग लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। वे इसके पश्चात् सर्किट हाउस सूरजपुर पहुंचेंगे और वहां विभिन्न समाज प्रमुखों तथा संरक्षण प्रमुखों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Read More: भूपेश बघेल देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दो साल में 36 में 24 घोषणाओं को पूरा कियाः विधायक विकास उपाध्याय

मुख्यमंत्री बघेल 15 दिसम्बर को सुबह 10.40 बजे नया बस स्टैण्ड सूरजपुर का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात् सूरजपुर में गढ़ कलेवा का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड सूरजपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सकरी पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर वापस आएंगे।

Read More: माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाएं, तो किसान भाई समझेंगे कि ये बिल उनके और देशहित के लिए हैः पीयूष गोयल

 
Flowers