रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के ‘75वां राज अधिवेशन’ में शामिल होंगे। वे इससे पहले मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 कोरोना मरीजों की…
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे। यह समारोह महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-चांद से अपने साथ 1,731 ग्राम नमूने लाया चीन का अंतरिक्ष यान, सफल रह
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर एक बजे रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल पहुंचेंगे और वहां 2.15 बजे तक आईबीसी के कार्यक्रम ‘थैंक यू सीएम’ में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.50 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड जिला दुर्ग पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल.. बांग्लादेश में रेलवे फ…
मुख्यमंत्री बघेल वहां श्री कंचन धुरवा देवालय परिसर में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 4 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.20 बजे दुर्ग जिले के ग्राम पाहरा (गोंड़गिरी), धमधा पहुंचेंगे और वहां आयोजित ‘75वां राज अधिवेशन’-छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात ग्राम पाहरा से शाम 5.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।