दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में होंगे शामिल | CM Bhupesh Baghel, who left for Delhi, will be involved in a meeting with senior Congress leaders

दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में होंगे शामिल

दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 2, 2020 4:41 pm IST

रायपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बुधवार रात दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक है, उसी सिलसिले में दिल्ली जा रहा हूं। निगम मंडल को लेकर समन्वय समिति में चर्चा हुई है। इस संबंध में प्रदेश के नेताओ से बहुत जल्द मीटिंग होगी, जिसके बाद अनुमोदन के लिए दिल्ली भेजेंगे।

Read More: सूरजपुर जिले का झिलमिली थाना भारत का चौथा सबसे सर्वश्रेष्ठ Police Station, गृह मंत्रालय ने जारी की सूची

प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे देश मे चर्चा हो रही है। ऐसे समय मे वैक्सीन हमारे प्रदेश में उपलब्ध हो, इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है। हमारा छत्तीसगढ़ पीछे न रह ना जाए, पहली खेप में यहां वैक्सीन उपलब्ध हो जाए। धमतरी में किसानों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में कुछ कुछ मुद्दों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका जिला प्रशासन मॉनिटरिंग कर रही है।

Read More: कोरोना वायरस का कहर, इस शहर में 31 जनवरी 2021 तक निषेधाज्ञा लागू

बारदाने की कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शुरू से मैं कह रहा हूं केंद्र सरकार ने हमको बारदाना उपलब्ध नहीं कराया। इसलिए हमको एक महीना विलंब करना पड़ा। अभी भी कम मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में हमारे पास जो बारदाना है, जो राइस मिलर के पास और जो पीडीएस में उपयोग होते हैं उन सबको मिलाकर धान खरीदी की व्यवस्था करनी होगी।

Read More: CM भूपेश बघेल ने कवि और वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया, कहा- छत्तीसगढ़ ने आज अपना एक सपूत खो दिया

 
Flowers