सीएम भूपेश बघेल ने किए प्राचीन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन, आमसभा में कहा- यह साल किसानों की समृद्धि का रहा | CM Bhupesh Baghel visited Hanuman in the ancient temple Said in the General Assembly - This year was the prosperity of the farmers

सीएम भूपेश बघेल ने किए प्राचीन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन, आमसभा में कहा- यह साल किसानों की समृद्धि का रहा

सीएम भूपेश बघेल ने किए प्राचीन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन, आमसभा में कहा- यह साल किसानों की समृद्धि का रहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: December 28, 2019 4:17 pm IST

रायपुर। ग्राम पतोरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की । इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं की वजह से कृषकों को खेती पर भरोसा लौटा है। 2500 रूपए में धान खरीदी एवं कर्जमाफी के निर्णय से किसानों को आर्थिक संबल मिला। इस साल प्रदेश के किसानों की समृद्धि का साल रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पतोरा में आयोजित कार्यक्रम मेंकहा कि वे सार्वजनिक हनुमान मन्दिर उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें – मेयर बनने वाले उम्मीदवारों की फेहरिश्त लंबी, अब इन लोगों ने भी की द…

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने न केवल कृषकों को फसल का उचित दाम दिलाने को लेकर पहल की है अपितु ग्रामीण विकास की एक ऐसी योजना पर कार्य कर रही है जिससे आत्मनिर्भर गांव का रास्ता तैयार होगा। इसके लिए संसाधन ग्रामीण क्षेत्र से ही आएंगे। पशुधन के उचित दोहन से बेहतर आय की संभावनाएं बनेंगी। गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद आदि के माध्यम से जैविक खेती का रास्ता भी तैयार होगा और कम्पोस्ट खाद का अच्छा मूल्य भी हासिल होगा।

ये भी पढ़ें – गोवा में छुट्टी मना रहे शिवराज, समंदर किनारे दिखा अलग अंदाज

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हर साल पतोरा आता हूं और हनुमान जी के दर्शन करता हूं। राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम। हनुमान जी से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें अपना कार्य निरंतर करना चाहिए। बिना थके लगातार सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। यहां बड़ी संख्या में गांव के युवा और बच्चे बैठे हैं। जीवन में ज्ञान, शक्ति और सेवाभाव के सुंदर संतुलन से हम मनोवांछित चीज प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मैं हर साल आपके बीच आता हूँ। हनुमान जी की पूजा अर्चना करता हूँ और आप सभी से मिलता हूँ। इस साल भी मैं आप लोगों के बीच आ सका, इस बात की मुझे गहरी खुशी है। इस प्रकार के आयोजन से गहरी खुशी होती है। हमारे संस्कार दृढ़ होते हैं और अच्छा कार्य करने के लिए हम और अधिक संकल्पित होते हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ado707P1aIA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 

 
Flowers