CM भूपेश बघेल ने #RunWithChhattisgarh को लेकर किया ट्वीट, आप भी दौड़ें और फोटो/वीडियो साझा करें | CM Bhupesh Baghel tweeted about #RunWithChhattisgarh You also run and share photos / videos

CM भूपेश बघेल ने #RunWithChhattisgarh को लेकर किया ट्वीट, आप भी दौड़ें और फोटो/वीडियो साझा करें

CM भूपेश बघेल ने #RunWithChhattisgarh को लेकर किया ट्वीट, आप भी दौड़ें और फोटो/वीडियो साझा करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 4:27 am IST

रायपुर । CM भूपेश बघेल #RunWithChhattisgarh को लेकर ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें- बाराती गाड़ी को रुकवाकर बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन को मारी गोली, सुहाग…

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा -मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है “छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान”, आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के

ये भी पढ़ें- माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाएं, तो किसान भाई समझेंगे कि य…

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मैं, मेरे साथ
मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है &quot;छत्तीसगढ़ का
स्वाभिमान&quot;<br><br>आप भी दौड़ें और <a
href="https://twitter.com/hashtag/RunWithChhattisgarh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RunWithChhattisgarh</a>
के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।<br><br>बात हे
अभिमान के<br>छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के <a
href="https://t.co/9TyScA9wlO">pic.twitter.com/9TyScA9wlO</a></p>&mdash;
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1337971204091564032?ref_src=twsrc%5Etfw">December
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

इससे पहले डीजीपी  डीएम अवस्थी ने आज वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के नागरिक बड़ी संख्या में वर्चुअल मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, इससे निश्चित ही लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी।

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दो साल में 36 में 24 घोषणाओं

छत्तीसगढ़ शासन की प्रथम वर्चुअल मैराथन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विकास उपाध्याय ने आज सुबह 6 बजे वर्चुअल मैराथन में सहभागिता प्रदर्शित करते हुए दौड़ लगाई।

ये भी पढ़ें- MP यूथ कांग्रेस चुनाव के दूसरे दिन पड़े 72 हजार से ज्यादा वोट, आज वोटिंग का

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले इस वर्चुअल मैराथन दौड़ को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है और तकरीबन 70 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।

ये भी पढ़ें- खुदाई के दौरान मिली 2 हजार साल पुरानी मुर्तियां, धातु से बने सिक्के और बर्तन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य सरकार के मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग इस वर्चुअल मैराथन में भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने भी प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बनाने की अपील की है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडेंगे और दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो 13 दिसम्बर को सबेरे 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर सकेंगे। वर्चुअल मैराथन में प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- भाजपा करवा सकती है ममता बनर्जी की हत्या! TMC नेता ने सुब्रत मुखर्जी ने कही ये बात.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in एवं http://jansamprak.cg.gov.in और http://dprcg.gov.in पद के रजिस्ट्रेशन लिंक में वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी ऑनलाइन उपलब्ध है। वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रिंटआउट निकालकर अपने सफेद रंग की टी-शर्ट पर चिपकाकर दौड़ते हुए वीडियो और फोटो लेकर हैशटैग कर सकते हैं।

 
Flowers