सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस के पक्ष में बताया माहौल, छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में किया बड़ी जीत का दावा | CM Bhupesh Baghel told the atmosphere in favor of Congress in Delhi Chhattisgarh Panchayat elections claim big victory

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस के पक्ष में बताया माहौल, छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में किया बड़ी जीत का दावा

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस के पक्ष में बताया माहौल, छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में किया बड़ी जीत का दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 6, 2020 4:09 pm IST

रायपुर । सीएम भूपेश बघेल अपने दिल्ली दौरे से वापस राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। दिल्ली दौरे के विषय पर चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी । धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- बीते 2 दिनों से बारिश हो रही है। हालात पर नजर है। किसानों को धान बेचने में परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

सीएम भूपेश ने पंचायत चुनाव में जीत पर कहा- भाजपा ने धान का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी। उन्हें विफलता हाथ लगी है, पहले भाजपा को शहरी मतदाताओं ने नकारा था। अब ग्रामीण जनता ने भी नकार दिया है। जनता ने राज्य सरकार के 1 साल के कामकाज पर मुहर लगाया है। कम से कम 22-23 जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे। जनपद पंचायतों में भी अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस की जीत हुई है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने कर्मचारियों को दिया वेलेंटाइन गिफ्ट, तीन प्रमुख मांगों को …

सीमेंट की कीमत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर सीएम ने किया पलटवार-

सीएम ने कहा- केंद्र सरकार ही आजकल सभी चीजों के रेट तय कर रही है। केंद्र सरकार के संरक्षण से ही सीमेंट का रेट बढ़ रहा है। धरमलाल कौशिक सही कह रहे हैं, बता दें धरमलाल कौशिक ने कहा था कि सरकार के संरक्षण से सीमेंट की कीमत बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देर…

राहुल गांधी से मुलाकात पर कहा-
सीएम ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद राहुल जी ने पहली बार किसी राज्य की बैठक ली है। यह हमारे लिए अच्छी बात है। राहुल जी हमारे नेता हैं। उनसे लगातार मार्गदर्शन मिलता है।

दिल्ली चुनाव में प्रचार को लेकर कहा- दिल्ली में जैसा दिख रहा है वैसी स्थिति नहीं है। जनता का मूड बदलाव के पक्ष में हैं। वहां प्रचार का अवसर मिला। कांग्रेस को दिल्ली में अच्छी सफलता मिलेगी।

 
Flowers