CM भूपेश बघेल मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित, 1.50 लाख रु की सम्मान राशि करेंगे खातों मे ट्रांसफर | CM Bhupesh Baghel to honor meritorious students Honor amount of Rs 1.50 lakh will be transferred to accounts

CM भूपेश बघेल मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित, 1.50 लाख रु की सम्मान राशि करेंगे खातों मे ट्रांसफर

CM भूपेश बघेल मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित, 1.50 लाख रु की सम्मान राशि करेंगे खातों मे ट्रांसफर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 22, 2021 3:24 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 23 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह में शामिल होकर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थियों से रूबरू भी होंगे।

Read More News: अबकी बार…आंकड़ों पर आर-पार! क्या वाकई छिपाए जा रहे हैं कोरोना से मौत के आंकड़े?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष के प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लेपटॉप की राशि भी शामिल है।) सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Read More News: CGBSE : 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा विश्वविद्यालय के पैटर्न पर

इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक वितरण किया जाता है। मेधावी छात्रों को सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित कर दी जाएगी तथा छात्रों को प्रदाय किए जाने वाले प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों के पदक व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।

 
Flowers