सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के एक साल के कामकाज को बताया 'सेवा जतन के एक साल' | CM Bhupesh Baghel termed one year of functioning of the government as' one year of service

सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के एक साल के कामकाज को बताया ‘सेवा जतन के एक साल’

सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के एक साल के कामकाज को बताया 'सेवा जतन के एक साल'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: December 17, 2019 8:55 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के एक साल के कामकाज को ‘सेवा जतन के एक साल’ बताया है। राजीव भवन में प्रेसवार्ता कर उन्होंने अपनी सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई।

पढ़ें- एयरपोर्ट में घने कोहरे के चलते एक भी फ्लाइट नहीं कर पाई लैंडिंग और …

इस दौरान मंत्री शिव डहरिया और मोहम्मद अकबर में मौजूद रहे। 1 साल पूरा होने पर पुस्तक का विमोचन
भी किया गया।

पढ़ें- बेमौसम बारिश के बाद कोहरे की चपेट में छत्तीसगढ़, पड़ सकती है कड़ाके…

सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को एक चुनौती बताया है। केंद्र सरकार पर देश को बांटने का काम करने का आरोप लगाया। बघेल ने आगे कहा कि हम एक-एक पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं। गांधी के ग्राम सुराज पर हम काम कर रहे हैं।

पढ़ें- क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने की छत्तीसगढ़ की स्वसहायता समूह की म…

घने कोहरे के कारण बस और ऑटो में 

 
Flowers