सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सीएम पर साधा निशाना, बोले 'न जाने ​कैसे योगी हैं जो सवालों से डरते हैं' | CM Bhupesh Baghel targeted the UP CM, said, 'Don't know how there are yogis who are afraid of questions'

सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सीएम पर साधा निशाना, बोले ‘न जाने ​कैसे योगी हैं जो सवालों से डरते हैं’

सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सीएम पर साधा निशाना, बोले 'न जाने ​कैसे योगी हैं जो सवालों से डरते हैं'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 12:32 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। सीएम ने Up कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ़्तारी पर ट्वीट करके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है।

ये भी पढ़ें: खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से भारी मात्रा में पान…

सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सन्यासी एवं योगियों के पास हर सवाल का जवाब होता है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सवालों से कांपते हैं। न जाने कैसे योगी हैं, जो सवालों से इतना डरते हैं। सेवा की होगी विजय, हम सब में लल्लू अजय।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक और मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, महाराष्ट्र से वापस …

बता दें कि अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस की बसों से भेजे जाने के मामले में 20 मई से लखनऊ की जेल में बंद हैं। इससे पहले आगरा में लॉकडाउन के उल्लंघन के रूप में आरोप में गिरफ्तार किया गया था जहां उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें लखनऊ पुलिस ने बसों की सूची में कथित तौर पर फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: उज्जवला योजना में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, 1534 नग सिलेंडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Follow Us

Follow us on your favorite platform: