रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने केंद्र से मेडिकल समाना और कोरोना महामारी के समय बचाव के लिए उपयोग किए जाने वाले मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, वेंटीलेटर और दवाइयों पर जीसटी में छूट दी जानी चाहिए है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी बात कही है।
Read More: लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन ने लिए शिव चौक के फेरे, अनोखे तरीके से निभाई शादी की रस्म
वहीं, दूसरी ओर उन्होंने संकट की इस घड़ी में आर्थिक मदद करने वाले सरकारी कर्मचारियों को धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना संकट से लड़ाई में सहयोगी बनते हुए हमारे शासकीय सेवकों ने स्वेच्छा से अपने वेतन का कुछ हिस्सा “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दान करने का फ़ैसला किया है। इसके तहत आज वित्त विभाग की ओर से 28 करोड़ से अधिक की राशि सहायता कोष में दान की गई है।
The withdrawal of GST on medical necessities during the time of this #COVID19Pandemic will definitely make things easier for our first responders and common people.
GST should be removed to ensure that everyone is protected and we beat COVID-19.— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020
Read More: बसपा विधायक रामबाई का दावा, राज्य के सभी बड़े नेताओं ने दिया था मंत्री बनाने का वचन
गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र से छत्तीसगढ़ को अक्टूबर-2019 से मार्च-2020 के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में भारत सरकार से एक हजार 896 करोड़ रूपए मिलने थे। इनमें से 8 अपगैल को 341 करोड़ 56 लाख 50 हजार रूपए 7 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं। जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से प्रदेश को अभी भी एक हजार 554 करोड़ 43 लाख 50 हजार रूपए मिलने बांकी है।
कोरोना संकट से लड़ाई में सहयोगी बनते हुए हमारे शासकीय सेवकों ने स्वेच्छा से अपने वेतन का कुछ हिस्सा “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दान करने का फ़ैसला किया है।
इसके तहत आज वित्त विभाग की ओर से 28 करोड़ से अधिक की राशि सहायता कोष में दान की गई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020