रायपुर: हॉकी के जादुगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों के साथ समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरन सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अब प्रदेश में झीरम घाटी के शहीदों के नाम पर भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने खेल प्राधिकरण और एकेडमी खोलने का वादा किया है, जल्द ही 55 स्पोर्ट्स कोच की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।