किसानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी राहत, 15 फरवरी के बाद भी सरकार खरीदेगी धान, टोकन सिस्टम में बदलाव | CM Bhupesh Baghel says- CG Government will purchase paddy after 15th February

किसानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी राहत, 15 फरवरी के बाद भी सरकार खरीदेगी धान, टोकन सिस्टम में बदलाव

किसानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी राहत, 15 फरवरी के बाद भी सरकार खरीदेगी धान, टोकन सिस्टम में बदलाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 10, 2019 1:42 am IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को किसानों को बड़ी राहत दी है। भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि प्रदेश के किसानों को धान बेचने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार 15 फरवरी के बाद भी धान खरीदी करेगी। वहीं, इस दौरान भूपेश बघेल ने टोकन सिस्टम को खत्म करने का भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसानों का प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान नहीं खरीद लूंगा तब तक खरीदी जारी रहेगी।

Read More: शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे भूपेश बघेल, रहेंगे बालोद-बलौदाबाजार प्रवास पर

दरअसल धान खरीदी के नियमों को लेकर किसान नेताओं ने सीएम हाउस में भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। किसान नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की बैठक लगभग 2 घंटे तक चली। इस दौरान धान खरीदी को लेकर कई समस्याओं पर चर्चा की गई। बता दें कि धान खरीदी के नियमों को लेकर अभी भी किसानों में उपापोह की स्थिति बनी हुई है।

Read More: तहसीलदार को बंधक बनाने वाली खबर गलत और भ्रामक, कबीरधाम कलेक्टर ने स्पष्ट की स्थिति

बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जब तक किसानों का प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान नहीं खरीद लूंगा, तब तक खरीदी जारी रहेगी। इस संबंध में सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिया है। वहीं, टोकन सिस्टम को लेकर कहा कि व्यवस्था के अनुसार टोकन सिस्टम लागू कर स​कते हैं, लेकिन किसी भी किसान को समस्या नहीं होनी चाहिए।

Read More: सीएम भूपेश बघेल से पोलेण्ड के राजदूत ने की सौजन्य मुलाकात, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

 
Flowers