रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को मिलने वाले केरोसिन का कोटा कम कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये जानकारी देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि, केंद्र से राज्य को मिलने वाला केरोसिन का कोटा प्रतिवर्ष 1 करोड़ 72 लाख लीटर था, जिसे अब 1 करोड़ 15 लाख लीटर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में करेंगे चुनावी सभा
भूपेश ने कहा कि कोटा कम करने से राज्य के गरीबों का हक छिन जाएगा। भूपेश बघेल ने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना फ्लाप होने का दावा किया है। और कहा कि इसी कारण ये स्थिति निर्मित हुई है। लोग महंगाई के चलते उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर की रिफलिंग नहीं करा पाएं।
ये भी पढ़ें:गेल ने IPL में लगाया ‘तिहरा शतक’, खड़ा किया छक्कों का विशाल पहाड़
भूपेश बघेल ने भाजपा के दीवालिया वाले ट्वीट पर कहा कि भाजपा के पास कोई काम अब नहीं बचा है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपाइयों को हमारी योजनाओं से तकलीफ हो रही है, और उन्हें गरीबों का सुख अच्छा नहीं लग रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव करीब आ गया है, जिसके चलते सियासी हलचल भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।