'गांव जाकर सभी को मेरा नमस्कार कहना' बंद पड़े स्कूल को फिर से खुलवाने पर अभिवादन संदेश लेकर आए शिक्षादूत से बोले सीएम बघेल | CM Bhupesh Baghel said to the teacher who came with a greeting message after 'going to the village and saying my salutations to everyone'.

‘गांव जाकर सभी को मेरा नमस्कार कहना’ बंद पड़े स्कूल को फिर से खुलवाने पर अभिवादन संदेश लेकर आए शिक्षादूत से बोले सीएम बघेल

'गांव जाकर सभी को मेरा नमस्कार कहना' बंद पड़े स्कूल को फिर से खुलवाने पर अभिवादन संदेश लेकर आए शिक्षादूत से बोले सीएम बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 21, 2021 4:34 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुकमा जिले के रामाराम गांव के लोगों ने अपने गांव में नक्सल गतिविधियों के चलते 13 वर्षों से बंद पड़े स्कूल को फिर से शुरू कराकर बच्चों अध्ययन-अध्यापन की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष तौर पर अभिवादन का संदेश भिजवाया था। रामाराम गांव में पदस्थ शिक्षादूत अशोक कुमार ने आज सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल से लाइव चर्चा के दौरान जब रामाराम गांव के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री के अभिवादन का संदेश सुनाया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षादूत से कहा कि आप भी गांव वापस जाने के बाद सभी लोगों को मेरा नमस्कार कहिएगा।

Read More: मासूम का गैंगरेप, हत्या के बाद खाया कलेजा, संतान की चाह ने दंपति को बनाया हैवान, पुलिस ने लगाया NSA

गौरतलब कि रामाराम गांव सुकमा जिले का नक्सल प्रभावित गांव है। इस गांव में बीते तेरह वर्षों से नक्सल गतिविधियों के चलते स्कूल बंद पड़ा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल इस गांव में प्राथमिक स्कूल फिर से शुरू हो गया है।यहां स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षादूत के रूप में अशोक कुमार को रखा गया है। शिक्षादूत अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गांव के सभी लोगों की ओर से अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया और कहा कि आपकी वजह से रामाराम गांव जैसे कई गांवों के वंचित बच्चों को फिर से शिक्षा सुविधा सुलभ हो सकी है। उन्होंने बताया कि रामाराम गांव के प्राथमिक शाला में 57 बच्चे दर्ज हैं और वह नियमित रूप से स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं। अशोक कुमार ने शिक्षादूतों के मानदेय में वृद्धि के लिए भी मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद दिया।

Read More: प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार से कम हुई, 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत, वैक्सीनेशन ने किया टारगेट क्रॉस

 
Flowers