रायपुर। असम रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन, प्रदेश में बीजेपी के आंदोलन सहित अन्य मुद्दों को लेकर बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। किसान नहीं दलाल है इस तरह के आरोप भी लगाए। BJP ने रेप के भी आरोप लगाए, फिर भी किसान डटे रहे। यही नही बीजेपी आंदोलनकारियों को कभी पाकिस्तानी, चीनी, खालिस्तानी कहती हैं। देश के किसान न दबेंगे और न पीछे हटेंगे। किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है।
Read More News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘इस्लामी आतंकवादी’, यूपी के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला का
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के आंदोलन पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी हंटर मार रहीं है। इसलिए बीजेपी के नेता आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। उनके पास अब कुछ बचा नहीं। इस दौरान सीएम ने बीजेपी से सवाल किया कि क्या वो खुले मंडी में धान बेचेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का लाभ नहीं लेंगे।
Read More News: भाजपा नेता सुनील दुबे की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों और समर्थकों ने गुढ़ियारी थाने का किया घेराव
बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोला था। वहीं अब प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन 22 जनवरी को करने जा रही है। जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष में बयान बाजी तेज हो गई है। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आज से पांच दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना हुए।
Read More News: ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग