सीएम भूपेश बघेल बोले- किसान का बेटा हूं, किसान के लिए लडूंगा...छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- 'जय किसान' | CM Bhupesh Baghel said - I am the son of a farmer, I will fight for the farmer ... Chhattisgarh has a voice - "Jai Kisan"

सीएम भूपेश बघेल बोले- किसान का बेटा हूं, किसान के लिए लडूंगा…छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- ‘जय किसान’

सीएम भूपेश बघेल बोले- किसान का बेटा हूं, किसान के लिए लडूंगा...छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- 'जय किसान'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 28, 2021 5:49 pm IST

रायपुरः गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए तांडव के बाद कई किसान संगठनों ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन कुछ किसान संगठन के नेता अभी भी डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर यूपी प्रशसन ने किसान नेताओं को अल्टीमेटम देते हुए रात तक दिल्ली बॉर्डर खाली करने का आदेश जारी किया है। साथ ही बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दिया गया है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का समर्थन करने का ऐलान किया है।

Read More: खुले आसमान की ऊंची उड़ान है ‘बेटी’, हर मां-बाप का गर्व और सम्मान है ‘बेटी’- विकास उपाध्याय

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि किसान का बेटा हूँ। किसान के लिए लडूँगा। किसानों को तोड़ने की कोशिश करने वाले जान लें, छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- “जय किसान“

Read More: प्रदेश में अगले तीन दिन शीतलहर रहने की संभावना, तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट

इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने भी किसानों के साथ खड़े रहने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश की। आज गाजीपुर, सिंघू बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है। कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी। किसान देश का हित हैं। जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं। हिंसक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है।

Read More: किसानों को मिली ट्रैक्टर रैली की अनुमति, CAPF जवानों को कानून व्यावस्था बिगड़ने पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

राहुल गांधी ने लिखा है कि एक साइड चुनने का समय है। मेरा फ़ैसला साफ़ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूँ, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ।

Read More: भाजपा विधायक के विवादित बोल, राक्षसी संस्कृति की हैं ममता बनर्जी, उनके डीएनए में ही दोष