बारिश के कारण वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी से मिलने जाना था दिल्ली | CM Bhupesh Baghel returned to Raipur due to rain, was to go to meet Sonia Gandhi in Delhi

बारिश के कारण वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी से मिलने जाना था दिल्ली

बारिश के कारण वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी से मिलने जाना था दिल्ली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: February 29, 2020 6:21 pm IST

रायुपर। राजधानी रायपुर से दोपहर दिल्ली के लिए निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात 10 बजे रायपुर लौट आए। वे आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली के लिए निकले थे। लेकिन दिल्ली में हो रही भारी बारिश के कारण एटीसी यानि एअर ट्रेफिक कंट्रोल ने उनके विमान को दिल्ली एअरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नही दी।

ये भी पढ़ें: असमय हुई बारिश और ओला वृष्टि से फसल चौपट, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

जिसके कारण से दिल्ली एअरपोर्ट पर उतरने वाली सभी विमान के साथ उनके विमान को भी जयपुर एअरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। अधिक समय तक अनुमति नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिना कांग्रेस अध्यक्ष से मिले रायपुर वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें: हेल्प लाइन नंबर 15100 से मिलेगी मुफ्त कानूनी सलाह, सीएम भूपेश बघेल और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन ने की शुरूआत

मुख्यमंत्री कल सबेरे 11 बजे रायपुर एअरपोर्ट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अगुवाई करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी की मुलाकात का कारण आगामी राज्यसभा चुनाव से संबंधित था।

ये भी पढ़ें: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात, आईटी की कार्रवाई पर कही ये बात