प्रदेशवासियों को भूपेश सरकार देगी तोहफा, 'न्याय योजना' के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा सालाना 72 हजार! | CM Bhupesh Baghel Preparing to Start Naya Yojna in Chhattisgarh

प्रदेशवासियों को भूपेश सरकार देगी तोहफा, ‘न्याय योजना’ के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा सालाना 72 हजार!

प्रदेशवासियों को भूपेश सरकार देगी तोहफा, 'न्याय योजना' के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा सालाना 72 हजार!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 27, 2019/12:47 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की जनता को एक और सौगात देने की तैयारी कर रही है। भूपेश सरकार प्रदेश के ​गरीब परिवार के लोगों को प्रति वर्ष 72 हजार देने की तैयारी में है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी हाईकमान से भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि पहले सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 20 प्रतिशत गरीब परिवारों पर ये योजना लागू करेगी। इसके बाद सरकार पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू कर सकती है।

Read More: कांग्रेस सचिव ने मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अवैध खनन रोके या इस्तीफा दें

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषण पत्र में न्यया योजना लागू करने की बात कही थी। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो 20 फीसदी गरीबों के लिए ‘न्यूनतम आय योजना’ शुरू की जाएगी। इसके तहत गरीब तबके के लोगों को प्रति माह 6,000 रुपए दिए जाएंगे।

Read More: लगातार जारी है तबादलों का दौर, परिवहन विभाग के 4 डिप्टी कलेक्टर सहित 23 कर्मचारियों का ट्रांसफर

अब छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इस योजना को प्रदेश में लागू करने की सोच रही है। इस योजना के तहत आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को 6 हजार रूपए हर महिने भुगतान करेंगी।

Read More: महिला कलेक्टर के खिलाफ ‘चरण चुंबन’ का बयान देकर बुरे फंसे भाजपा सांसद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

पायलट प्रोजेक्ट में 20 प्रतिशत गरीब परिवार
बताया जा रहा है कि प्रयोग के तौर सीएम भूपेश बघेल इसे 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के लिए लागू करेंगे। इसके बाद अगर यह योजना सफल होते नजर आई तो पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

Read More: एक सिरिंज ने 8 दोस्तों को बनाया एड्स का मरीज, स्मैक के साथ अब दौड़ने लगा HIV वायरस